Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

खबर सार :-
Swastik Samal Double Century in Vijay Hazare Trophy: 25 साल के ओडिशा के बल्लेबाज़ स्वस्तिक सामल ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह यह कारनामा करने वाले ओडिशा के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 212 रनों की अपनी पारी से संजू सैमसन के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। हाल ही में वह IPL नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।

Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
खबर विस्तार : -

Swastik Samal , Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले। इनमें से एक था 25 साल के ओडिशा के बल्लेबाज स्वस्तिक सामल का जिन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया। स्वस्तिक सामल (Swastik Samal) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप डी मैच में KSCA क्रिकेट ग्राउंड पर 169 गेंदों में 8 छक्के और 21 चौकों की मदद से 212 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई और ओडिशा यह मैच 5 विकेट से हार गया।

Swastik Samal: IPL 2026 की नीलामी में रहे अनसोल्ड

IPL 2026 की नीलामी में अनसोल्ड रहे स्वस्तिक सामल ने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले ओडिशा के पहले बल्लेबाज हैं। वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 14वें भारतीय हैं। 27 जुलाई 2000 को ओडिशा के कोरापुट में जन्मे स्वस्तिक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 12 फर्स्ट-क्लास मैचों में 34.30 की औसत से 686 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

Vijay Hazare Trophy 2025: Swastik Samal का करियर

उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो सामल ने अक्टूबर 2019 में हरियाणा के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू किया था, लेकिन अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। इसके बाद से उन्होंने काफी सुधार किया है। 25 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 52.10 की औसत से 521 रन बनाए हैं। इस दौरान स्वस्तिक ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। स्वस्तिक सामल ने फरवरी 2019 में मिजोरम के खिलाफ T20 डेब्यू किया था। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 13 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 362 रन बनाए हैं।

Odisha vs Saurashtra Vijay Hazare Trophy 2025: सौराष्ट्र ने जीता मैच

इस मैच में ओडिशा ने 6 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए, जिसमें स्वस्तिक ने 212 रनों का योगदान दिया। कप्तान बिप्लब सामंतराय ने 91 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। जवाब में, सौराष्ट्र ने 48.5 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। समर गज्जर ने टीम के लिए 132 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि चिराग जानी ने 86 रन बनाए। विश्वराज जडेजा ने भी टीम के टोटल में 50 रनों का योगदान दिया।

अन्य प्रमुख खबरें