Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आ गए हैं। अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स की चल रही जांच के सिलसिले में उन्हें बुधवार, 13 अगस्त को दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया है। ईडी सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में रैना का बयान दर्ज करेगा। इस सट्टेबाजी ऐप ने पिछले साल दिसंबर में सुरेश रैना को अपना गेमिंग एंबेसडर बनाया था।
इससे पहले, मुंबई से आई ईडी की जांच टीम ने 'परीमैच' नामक सट्टेबाजी ऐप के पीछे के रैकेट के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 जगहों पर तलाशी ली थी। यह जांच मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा वर्ष 2024 में दर्ज एक मामले के आधार पर शुरू की गई है।
बता दें कि मई में तेलंगाना पुलिस ने 25 एक्टर्स के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, जिनमें राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान, दोनों अभिनेताओं ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि वे अब ऐसे प्लेटफॉर्म का समर्थन और प्रचार नहीं करते। सोमवार को, राणा दग्गुबाती एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के कथित अवैध प्रचार की चल रही जांच के सिलसिले में हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। उन्हें पहले 23 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए और समय माँगा, जिसके बाद उनकी पेशी 11 अगस्त तय की गई।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश