Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आ गए हैं। अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स की चल रही जांच के सिलसिले में उन्हें बुधवार, 13 अगस्त को दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया है। ईडी सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में रैना का बयान दर्ज करेगा। इस सट्टेबाजी ऐप ने पिछले साल दिसंबर में सुरेश रैना को अपना गेमिंग एंबेसडर बनाया था।
इससे पहले, मुंबई से आई ईडी की जांच टीम ने 'परीमैच' नामक सट्टेबाजी ऐप के पीछे के रैकेट के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 जगहों पर तलाशी ली थी। यह जांच मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा वर्ष 2024 में दर्ज एक मामले के आधार पर शुरू की गई है।
बता दें कि मई में तेलंगाना पुलिस ने 25 एक्टर्स के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, जिनमें राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान, दोनों अभिनेताओं ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि वे अब ऐसे प्लेटफॉर्म का समर्थन और प्रचार नहीं करते। सोमवार को, राणा दग्गुबाती एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के कथित अवैध प्रचार की चल रही जांच के सिलसिले में हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। उन्हें पहले 23 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए और समय माँगा, जिसके बाद उनकी पेशी 11 अगस्त तय की गई।
अन्य प्रमुख खबरें
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास