दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री

खबर सार :-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए साल 2025 काफी यादगार रहा। इस साल दीप्ति ने वनडे क्रिकेट, टी20 और महिला प्रीमियर लीग में नया मुकाम हासिल किया। दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट को पीछे छोड़ा। टी20 फार्मेट में आईसीसी रैंकिंग में दीप्ति नंबर वन गेंदबाज हैं।

दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
खबर विस्तार : -

Deepti Sharma : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए साल 2025 यादगार रहा। दीप्ति ने वनडे क्रिकेट, टी20 और महिला प्रीमियर लीग में नया मुकाम बनाया। वह एक नए रिकॉर्ड के साथ साल 2026 में एंट्री करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर वनडे विश्व कप का खिताब जीता। यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनी।

भारत को विश्व चैंपियन बनाने में दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 58 रन की अहम पारी खेलने के साथ ही 5 विकेट हासिल करते हुए देश को खिताबी जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई थी। वहीं पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति ने 22 विकेट लेने के साथ ही 215 रन बनाए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया था। दीप्ति यह सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

दीप्ति को यूपी वॉरियर्ज ने 3.20 करोड़ में टीम में किया शामिल 

वनडे विश्व कप 2025 के बाद महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन हुआ था। दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज ने आरटीएम के तहत टीम में शामिल किया। वह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली खिलाड़ी बनीं जिनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया गया। यूपी वॉरियर्ज ने 3.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनीं दीप्ति

साल 2025 समाप्त होने के ठीक एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मैच में 1 विकेट लेते ही वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। दीप्ति के 133 मैचों की 120 पारियों में 152 विकेट हो गए हैं।

दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट को पीछे छोड़ा जिनके नाम 123 मैचों में 151 विकेट हैं। दीप्ति मौजूदा समय में आईसीसी की टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर काबिज हैं। इस तरह दीप्ति साल 2026 में टी20 की नंबर वन गेंदबाज और इस फॉर्मेट की सफलतम गेंदबाज के रूप में प्रवेश करेंगी।
 

अन्य प्रमुख खबरें