पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान

खबर सार :-
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। दासुन शनाका की कप्तानी में टीम में अनुभवी व नए चेहरों को जगह दी गई है। यह सीरीज आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा है। वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर श्रीलंका टीम ने पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 40 दिनों के लिए तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
खबर विस्तार : -

PAK vs SL : श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दासुन शनाका की कप्तानी वाली इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का मिश्रण है। यह सीरीज आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का एक अहम हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस टी20 सीरीज का पहला मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा, जिसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 9 और 11 जनवरी को होगा। ये तीनों मुकाबले दांबुला में खेले जाने हैं।

PAK vs SL : पिछली वर्ल्ड कप टीम के 13 खिलाड़ी शामिल 

इस टीम के कुछ खिलाड़ियों को श्रीलंका की पिछली शुरुआती वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिससे ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले टीम के सिलेक्शन को फाइनल करने में मुकाबला और बढ़ गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के 13 खिलाड़ियों को पाकिस्तान के विरुद्ध इस टी20 टीम में शामिल किया गया है। इनमें दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महीश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे और दुष्मंथा चमीरा शामिल हैं।

PAK vs SL : तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए लसिथ मलिंगा 

वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज श्रीलंका को अपनी टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने के साथ मजबूत विरोधी के खिलाफ लय हासिल करने का एक बेहतरीन मौका देती है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तो रावलपिंडी में खेली गई ट्राई-सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।

ऐसे में श्रीलंकाई टीम हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 40 दिनों की अवधि के लिए तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। वह 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक इस पद पर रहेंगे।

श्रीलंका की टी20 टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, जेनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश थीक्षाना, ट्रेविन मैथ्यू, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा।
 

अन्य प्रमुख खबरें