Sri Lanka vs Pakistan 2st ODI, Babar Azam : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बाबर आजम के ऐतिहासिक शतक की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 10 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी।
बता दें कि यह बाबर आजम (Babar Azam) का 20वां वनडे शतक था, जो उन्होंने सिर्फ 136 पारियों में बनाया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस शतक के साथ, बाबर आज़म सबसे कम पारियों में 20 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 108 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि विराट कोहली ने 133 पारियों में 20 वनडे शतक पूरे किए थे। इस मामले में बाबर आजम ने डेविड वार्नर (142), क्विंटन डी कॉक (150) और एबी डिविलियर्स (175) को भी पीछे छोड़ दिया। बाबर आज़म ने 139 वनडे मैच खेले हैं और 53.89 की औसत से 6,467 रन बनाए हैं।
इसके अलावा बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने शतक के दौरान दो दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाबर आज़म ने पाकिस्तान के लिए अपना 32वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इस तरह बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने जावेद मियांदाद और सईद अनवर के रिकॉर्ड तोड़े, जिनके नाम कुल 31 अंतरराष्ट्रीय शतक थे। इसके अलावा यह बाबर आजम का घरेलू मैदान पर आठवां वनडे शतक था, और इस मामले में उन्होंने मोहम्मद यूसुफ (7) को पीछे छोड़ दिया।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। जनिथ लियानागे ने 63 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जबकि कामिंडु मेंडिस ने 44 रन जोड़े। सदीरा समरविक्रमा ने भी 42 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर ने 1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में मैच जीत लिया। फखर जमान और सैम अयूब ने 9.4 ओवर में 77 रनों की साझेदारी की। सैम 33 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद बाबर आजम ने फखर जमां (78) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े।
इसके बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम की आसान जीत दिलाई। बाबर आज़म 119 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद रिजवान ने भी 54 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज़ का आखिरी मैच 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है। यह पाकिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीत और घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी सीरीज जीत है।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक