SRH vs MI: 'ट्रेंट' ने ढीले किए हैदराबाद के नट 'बोल्ट',  मुंबई ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

खबर सार :-
SRH vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये मुंबई की लगातार चार जीत है। इस जीत के साथ

SRH vs MI: 'ट्रेंट' ने ढीले किए हैदराबाद के नट 'बोल्ट',  मुंबई ने दर्ज की लगातार चौथी जीत
खबर विस्तार : -

SRH vs MI IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। ये मुंबई की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही मुंबई अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई के नौ मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं। इस मैच के हीरो रहे मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult ) ने धारदार गेंदबाजी से हैदराबाद को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। 

SRH vs MI: रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी 

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई को 144 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव के नाबाद 40 रन अहम रहे। वहीं, विल जैक्स ने 22 और रेयान रिकल्टन ने 11 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट, एशन मलिंगा और जीशान अंसारी को एक-एक सफलता मिली।

SRH vs MI: 143 रनों ही बना पाई हैदराबाद

 इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। हैदराबाद ने 35 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला और 99 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम का स्कोर 143 रन तक पहुंचा। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। जबकि दीपक चाहर को दो विकेट मिले। वहीं जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

अन्य प्रमुख खबरें