SRH vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को हराकर हैदराबाद ने IPL 2025 से ली विदाई

खबर सार :-
SRH vs KKR Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में  रविवार को इंडियन प्रीमियर  लीग (IPL 2025) का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया।

SRH vs KKR:  डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को हराकर हैदराबाद ने IPL 2025 से ली विदाई
खबर विस्तार : -

SRH vs KKR Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में  रविवार को इंडियन प्रीमियर  लीग (IPL 2025) का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के नाबाद 105 रनों के शतक की बदौलत SRH ने कोलकाता पर 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह KKR की IPL में सबसे बड़ी हार है।

SRH vs KKR Highlights: हैदराबाद ने दिया था 279 रनों का लक्ष्य 

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 278/3 का विशाल स्कोर बनाया। यह IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR 18.4 ओवर में 168 रन ही बना सकी। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (9) और सुनील नारायण (31) और अच्छी फॉर्म में चल रहे नारायण कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (15) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (14), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल जल्द ही आउट हो गए। हालांकि सातवें नंबर पर मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली। मनीष के अलावा हर्षित राणा (34) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए पर टीम की बड़ी हार टाल नहीं सके । इस तरह पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए।

SRH vs KKR: क्लासेन का तूफानी शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (32) और ट्रैविस हेड (76) ने तेजी से रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने महज 39 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 269.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सात चौके व नौ गगनचुंबी छक्के लगाए। अंत में ईशान किशन ने 29 और अनिकेत वर्मा ने नाबाद 12 रन बनाए। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने दो जबकि वैभव अरोड़ा ने एक विकेट लिया।

अन्य प्रमुख खबरें