SRH vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, हैदराबाद की यह इस सीजन की लगातार चौथी हार थी।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आठ रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि नीतीश रेड्डी 31 और हेनरिक क्लासेन 27 ने 50 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम का स्कोर धीमा रहा। अंत में अनिकेत (18) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए और हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 15 रन पर साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन वे अनिकेत के शानदार कैच का शिकार बन गए।
वहीं कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम के लिए शानदार पारी खेली और 43 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली। उनके साथ ही शेरफेन रदरफोर्ड ने महज 16 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम को महज 16.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ जीत की हैट्रिक बनाई बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गुजरात प्वइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम लगातार हार से जूझ रही है और अब उसके लिए आगे की राह और भी मुश्किल होती जा रही है। हार से साथ हैदराबाद सबसे नीचे पहुंचे गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह