India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेलों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तानी टीम को भी भारत आने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही, एशिया कप (Asia Cup 2025) और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को अलग माना जाएगा।
भारत इनमें हिस्सा ले सकता है, बशर्ते ये किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित हों। खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता।
दरअसल युवा मामले और खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक नई नीति जारी की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर भारत के रुख को रेखांकित किया गया है। इसके तहत, भारतीय टीम को पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही, पाकिस्तानी टीम को भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंटों पर लागू नहीं होता है।
यह घोषणा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। अंतर्राष्ट्रीय खेल शासी निकायों के प्रमुखों को उनकी भारत यात्रा के दौरान परंपरा के अनुसार पूर्ण प्रोटोकॉल और सम्मान प्राप्त होगा।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए में ये दोनों देश इस टी20 प्रारूप के टूर्नामेंट में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद पाकिस्तान के साथ एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। ग्रुप चरण में टीम इंडिया का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया