India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले

खबर सार :-
IND vs PAK Asia Cup 2025: खेल मंत्रालय ने किसी भी खेल में भारत बनाम पाकिस्तान मैचों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। नई नीति के तहत, भारत किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला या आयोजन में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा। जानें एशिया कप 2025 को लेकर क्या हुआ ऐलान

India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
खबर विस्तार : -

India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेलों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तानी टीम को भी भारत आने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही, एशिया कप (Asia Cup 2025) और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को अलग माना जाएगा। 

भारत इनमें हिस्सा ले सकता है, बशर्ते ये किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित हों। खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता।

India vs Pakistan:  खेल मंत्रालय ने जारी की नई नीति 

दरअसल युवा मामले और खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक नई नीति जारी की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर भारत के रुख को रेखांकित किया गया है। इसके तहत, भारतीय टीम को पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही, पाकिस्तानी टीम को भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंटों पर लागू नहीं होता है।

पहलगाम हमले को लेकर लिया गया फैसला

यह घोषणा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। अंतर्राष्ट्रीय खेल शासी निकायों के प्रमुखों को उनकी भारत यात्रा के दौरान परंपरा के अनुसार पूर्ण प्रोटोकॉल और सम्मान प्राप्त होगा।

India vs Pakistan:  एश‍िया कप में होगा भारत-पाक महामुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए में ये दोनों देश इस टी20 प्रारूप के टूर्नामेंट में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद पाकिस्तान के साथ एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। ग्रुप चरण में टीम इंडिया का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।

अन्य प्रमुख खबरें