South Africa vs Zimbabwe 1st Test: साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शनिवार यानी 28 जून को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही नए WTC चक्र की शुरुआत हो गई है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पहली बल्लेबाजी करते हुए उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले ही सत्र में तीन अहम विकेट गवां दिए है। विश्व टेस्ट चैंपियन टीम पर जिम्बाब्वे के गेंदबाज कहर बनकर टूट पड़े है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर हाल ही में टेस्ट चैंपियन बनी साउथ अफ्रीकी टीम इस दौरे में अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ हुई पिछली टेस्ट सीरीज से मिले आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन के हाथों में है। जबकि साउथ अफ्रीका की कमान केशव महाराज के हाथों में है। टेम्बा बावुमा समेत डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले 7 खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिनमें से आठ में उसे जीत मिली है। दोनों टीमों ने एकमात्र बार 2001 में टेस्ट मैच ड्रा किया था। प्रशंसक दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे पहला टेस्ट फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पर देख सकते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा।
South Africa vs Zimbabwe 1st Test: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Zimbabwe: निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, ताकुदज़वानाशे कैटानो, वेस्ले माधेवेरे, तफादज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, तनाका चिवांगा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
South Africa: केशव महाराज (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, वियान मुल्डर, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेट कीपर), क्वेना मफ़ाका, कॉर्बिन बॉश, कोडी यूसुफ।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास