South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को रावलपिंडी में तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए T20 मैच जीतने वाला पहला देश बन गया है। अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks ) ने शानदार पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान 18.1 ओवर में सिर्फ 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका को रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks )और क्विंटन डी कॉक से शानदार शुरुआत मिली। दोनों खिलाड़ियों ने 3.5 ओवर में 44 रनों की पार्टनरशिप की। क्विंटन ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए। रीज़ा 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 40 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा, टोनी डी ज़ोरज़ी ने 33 रन और जॉर्ज लिंडे ने 36 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए मोहम्मद नवाज़ ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि सईम अयूब ने 2 विकेट लिए।
अफ्रीका द्वारा दिए 194 के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 139 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने ने 31 रन के स्कोर पर साहिबज़ादा फरहान (24 रन) का विकेट खो दिया, जिसके बाद निरंतर विकेट गिरते रहे। पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने सबसे ज़्यादा 37 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज़ ने 36 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने 4 विकेट लिए, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 3 विकेट लिए। लिज़ाद विलियम्स को भी 2 विकेट मिले।
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। दरअसल रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका T20 मैच जीतने वाला पहला देश बन गया है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने अब तक 9 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 5 में से 2 मैच जीते हैं। इन सभी मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी। इनके अलावा, जिम्बाब्वे ने यहां 3 T20 मैच खेले हैं, लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं की है।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : 5 बल्लेबाज, जिनके नाम टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन
Shreyas Iyer: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, जानें सिडनी में लगी चोट कितनी गंभीर !
आस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, एशेज से बाहर हुआ यह दिग्गज... अब इस प्लेयर के हाथ होगी टीम की कमान
END W vs NZ W : न्यूजीलैंड ने हार के साथ वर्ल्ड कप से ली विदाई, इंग्लैंड ने 8 विकेट से दर्ज की जीत