South Africa vs New Zealand Live Score: ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को खेले गए सीरीज़ के पांचवें मैच में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
ज़िम्बाब्वे के हरारे में खेले गए इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ़ 134 रन ही बनाने दिए और इसके बाद सिर्फ़ 15.5 ओवर में ही मैच जीत लिया। इस सीरीज़ की तीसरी टीम ज़िम्बाब्वे है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने उसके खिलाफ दो मैच जीते हैं। ऐसे में फ़ाइनल न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने की पूरी संभावना है।
इससे पहले, न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। उनके गेंदबाज़ों ने कप्तान के फ़ैसले को सही साबित किया। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मिल्ने ने रासी वैन डेर डुसेन को बोल्ड कर दिया जो सिर्फ़ 14 रन बना सके। चैपमैन ने रुबेन हरमन को रन आउट कर पवेलियन भेजा। वह सिर्फ़ 10 रन बना सके। डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ़ 13 रन ही बना सके। सैंटनर ने लुहान डी प्रीटोरियस को आउट कर दक्षिण अफ़्रीका को चौथा झटका दिया।
New Zealand Playing XI: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टिम सीफ़र्ट (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैकब डफ़ी, विलियम ओ'रूर्के, ज़कारी फ़ॉल्केस, एडम मिल्ने।
South Africa Playing XI: रासी वैन डेर डूसन (कप्तान), रुबिन हरमन, रीज़ा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सेनुरन मुथुसामी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमेज़ी पीटर, क्वेना मफ़ाका, एंडिले सिमेलाने, जॉर्ज लिंडे।
अन्य प्रमुख खबरें
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
Eng vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का यह युवा तेज गेंदबाज
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक