South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे,  कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला

खबर सार :-
South Africa vs Australia 2nd ODI Live: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 98 रनों से जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। दूसरे वनडे मैच में अब अफ्रीका की नज़र जीत के साथ सीरीज़ अपने नाम करने पर होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी।

South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे,  कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला
खबर विस्तार : -

South Africa vs Australia: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर री एरिना में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका की नजरे सीरीज जीतने पर होगी, जबकि मेहमान ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। खबर लिखे जाने तक अफ्रीका ने 15 ओवर में दो विकेट पर 89 रन बना लिए है। दोनों विकेट ज़ेवियर बार्टलेट ने लिए है। टोनी डी जॉर्जी (tony de zorzi) 38 और मैथ्यू ब्रीट्ज़के 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

South Africa vs Australia: कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला

हालांकि पहले वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हारने वाली दक्षिण अफ्रीका ने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा आराम दिया गया है। जबकि कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। जबकि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अज्ञेय बढ़त बनाने पर होगी। वनडे विश्व चैंपियन टीम इस समय 50 ओवर के प्रारूप में फॉर्म में नहीं है, जहां इससे पहले उसे श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं देखने को मिला। दूसरी ओर, पहला वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम का आत्मविश्वास भरी हुई है। हालांकि, दूसरे वनडे से पहले टीम को एक झटका लगा है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रीनेलन सुब्रैयान बाहर हो गए हैं। साथ ही, टीम कगिसो रबाडा के बिना है। उनकी नजर दूसरे मैच में भी जीत हासिल करने पर है। अफ्रीका की कमान जहां एडेन मार्करम के हाथों में वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श  कर रहे हैं।

South Africa vs Australia की प्लेइंग इलेवन

South Africa Playing XI- एडेन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एन्गिडी, सेनुरन मुथुसामी।

Australia Playing XI- मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स केरी, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट,एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड,  नाथन एलिस।

अन्य प्रमुख खबरें