South Africa vs Australia 2nd T20 : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डार्विन के मर्रेरा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के इस स्कोर के पीछे मुख्य कारण डेवाल्ड ब्रेविस रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। ब्रेविस 53 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 17.4 ओवर में 165 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में ही दो बड़े विकेट गंवा दिए। हालांकि टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद जगाई लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम 165 रनों पर सिमट गई और 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
टिम डेविड 24 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की यह ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत है। अफ्रीका ने 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी टी20 मैच में हराया। उसने 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं ऑस्ट्रेलिया की यह 10 मैचों में पहली हार है। टी20 में रनों के लिहाज से यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने विकेट लिए। क्वेना एमफाका और कॉर्बिन बॉश ने 3-3 विकेट लिए। जबकि कगिसो रबाडा, मार्करम, लुंगी एनगिडी और एनकाबायोमजी पीटर ने 1-1 विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के साथ, तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा मैच 16 अगस्त को केरेस में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास