South Africa vs Australia 2nd T20 : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डार्विन के मर्रेरा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के इस स्कोर के पीछे मुख्य कारण डेवाल्ड ब्रेविस रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। ब्रेविस 53 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 17.4 ओवर में 165 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में ही दो बड़े विकेट गंवा दिए। हालांकि टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद जगाई लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम 165 रनों पर सिमट गई और 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
टिम डेविड 24 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की यह ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत है। अफ्रीका ने 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी टी20 मैच में हराया। उसने 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं ऑस्ट्रेलिया की यह 10 मैचों में पहली हार है। टी20 में रनों के लिहाज से यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने विकेट लिए। क्वेना एमफाका और कॉर्बिन बॉश ने 3-3 विकेट लिए। जबकि कगिसो रबाडा, मार्करम, लुंगी एनगिडी और एनकाबायोमजी पीटर ने 1-1 विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के साथ, तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा मैच 16 अगस्त को केरेस में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Ind vs Pak: फाइनल को लेकर अभिषेक शर्मा से डरा पाकिस्तान, रोकने के लिए दिग्गज भी 'मैदान' में उतरे
हमारे पास विश्व कप जीत इतिहास रचने का मौका : हरमनप्रीत कौर
IND vs SL: पथुम निसांका का तूफानी शतक गया बेकार, टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया
फाइनल से पहले भारतीय टीम में बदलाव की संभावना, बुमराह और वरुण को मिल सकता है आराम
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क
BAN vs PAK : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से धोया, 41 साल बाद भारत-पाक के बीच होगा फाइनल
भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार
तो क्या खत्म हो गया करुण नायर का करियर!