South Africa vs Australia 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच आज यानी 22 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर री एरिना में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों की मदद से 277 रन ही बना पाई। खबर लिखे जानें तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मैच एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका की नजरे सीरीज जीतने पर होगी, जबकि मेहमान ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 49.1 ओवर में 277 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार भी नहीं कर सके। हालांकि पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) ने दूसरे वनडे में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 74 रन ठोके। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। जबकि कप्तान एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दाएं हाथ के इस स्पिनर एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। जबकि जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन को 2-2 विकेट मिले। वहीं जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
बता दें कि कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला है। वनडे विश्व चैंपियन टीम इस समय 50 ओवर के प्रारूप में फॉर्म में नहीं है, जहां इससे पहले उसे श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं देखने को मिला। दूसरी ओर, पहला वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम का आत्मविश्वास भरी हुई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
South Africa Playing XI- एडेन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एन्गिडी, सेनुरन मुथुसामी।
Australia Playing XI- मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स केरी, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट,एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध