South Africa vs Australia 2nd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 22 अगस्त को Mackay Stadium में खेला गया। दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों की मदद से 277 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में 193 रनों पर ही सिमट गई। जोश इंग्लिस (87) के अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामने नहीं टिक सके। 84 रनों से मिली इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी गंवा दी।
मेजबान टीम के लिए लुंगी एनगिडी ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 74 गेंदों पर 87 रन बनाए पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से कब्जा कर लिया है। यह ऑस्ट्रेलिया खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांचवीं वनडे सीरीज जीत है। एंगिडी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 49.1 ओवर में 277 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार भी नहीं कर सके। हालांकि पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) ने दूसरे वनडे में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 74 रन ठोके। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। हालांकि कप्तान एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दाएं हाथ के इस स्पिनर एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। जबकि जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन को 2-2 विकेट मिले। वहीं जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया 37.4 ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई और 84 रनों से मैच हार गई। टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन जोश इंग्लिश ने बनाए। उन्होंने 74 गेंदों पर 87 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। इस मैच में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
South Africa Playing XI- एडेन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एन्गिडी, सेनुरन मुथुसामी।
Australia Playing XI- मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स केरी, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट,एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया