South Africa vs Australia 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 19 अगस्त को केर्न्स के केजेली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 296 रन बनाए। अफ्रीका के लिए तीन बल्लेबाजों एडेन मार्करम, कप्तान टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रिटजक ने शानदार अर्धशतक जड़े। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ट्रैविस हेड (Travis Hea) ने गेंदबाजी से भी तहलका मचा दिया है। ट्रैविस हेड ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 92 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका को रिकेल्टन के रुप में पहले झटका लगा। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे मार्करम 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद कप्तान टेम्मा बावुमा और मैथ्यू ब्रिटजक ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। मैथ्यू ब्रिटजक 57 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान बावुमा 74 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वियान मुल्डर ने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 8 विकेट पर 296 रन तक पहुँचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड (Travis Hea) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट लिए। बेन ड्वारशुइस ने 2 और एडम ज़म्पा ने 1 विकेट लिया। वहीं मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को कगिसो रबाडा के रूप में बड़ा झटका लगा है। यह प्रमुख प्रोटियाज तेज गेंदबाज टखने की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी