South Africa vs Australia 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का 19 अगस्त से आगाज हो चुका है। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच पहला मैच जारी है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पहला किया है। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस वनडे सीरीज में पूरे जोश के साथ उतरी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कमान जहां टेम्बा बावुमा के हाथों में है, वहीं मिचेल मार्श टी20 जीत के बाद वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे है। दक्षिण अफ्रीका को सीरीज़ से पहले ही बड़ा झटका लगा, जब उनके अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए। इस सीरीज़ में सबकी नज़रें एक खिलाड़ी पर टिकी हैं, जिसका नाम है डेवाल्ड ब्रेविस। टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रेविस ने अब वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया है।
1922 से अब तक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 110 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 51 मैच जीते हैं। इसके अलावा, तीन मैच टाई रहे, जबकि एक बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 11 सालों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ आखिरी वनडे श्रृंखला 2014 में 4-1 से जीती थी। उस सीरीज के बाद, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं और हर बार अफ्रीकी टीम विजेता बनकर उभरी है।
दोनों देशों के बीच हुए पिछले 10 मैचों पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका ने सात मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल तीन मैच ही जीत पाया है। वर्ष 2023 के बाद से, दोनों देश कभी भी वनडे मैचों में एक साथ नहीं खेले हैं। दोनों टीमों के बीच आगामी सीरीज़ का पहला मैच 19 अगस्त को खेला जाएगा।
South Africa Playing XI : टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, प्रेनेलन सुब्रायन।
Australia Playing XI : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा ।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह