SL vs BAN 2nd Test Live Score : श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून (बुधवार) से कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 49 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 34 रन (64 गेंद, 5 चौके) और मेहदी हसन मिराज खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन तीसरे सेशन का खेल शुरू होते ही 35 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका के लिए Vishwa Fernando ने दो विकेट झटके।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए श्रीलंकाई गेंदबाजों ने उनके फैसले को चुनौतीपूर्ण बना दिया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज अनामुल हक चौथे ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शादमान इस्लाम ने 93 गेंदों में 46 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 29वें ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मुमिनुल हक (21), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8) और लिटन दास (34) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन साझेदारियां ज्यादा देर तक नहीं चलीं।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। विश्वा फर्नांडो ने 2 विकेट लिए जबकि असिथा फर्नांडो, थिरिंडू रत्नायके, धनंजय डी सिल्वा और सोनल दिनुशा ने भी एक-एक विकेट लिया। खास बात यह रही कि दिनुशा ने अपने दो ओवर में दो मेडन फेंके और एक विकेट लेकर बल्लेबाजों को बांधे रखा। बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आ रही है। क्योंकि टीम के 6 विकेट गिर चुके है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 188 रन बना लिए है।
Sri Lanka: दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू उदारा, कामिंदु मेंडिस, सोनल दिनुषा, थारिन्दु रथनायके, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या।
Bangladesh: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, इनामुल हक, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर),ईम हसन,तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, नएबादोत हुसैन, नाहिद राणा।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास