मुंबईः इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन, खासकर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म के कारण मई में इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था।
बता दें कि शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर MCG टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। घर पर (42.03) और बाहर (27.53) उनके औसत में काफी अंतर है। आगामी सीरीज गिल का पहला पूर्ण दौरा होगा। उन्होंने वहां 2021 और 2023 में दो WTC फाइनल खेले हैं और 2021 के दौरे पर पांचवां टेस्ट भी खेला था, जो COVID-19 के कारण स्थगित होने के बाद खेला गया था। भारत 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगा। भारत अपने दौरे की शुरुआत 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में इंडिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच से करेगा।
20 जून से होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस सीजन में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी। इस सीजन का दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। 10 जुलाई से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2025-27 चक्र शुरू हो जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन