शुभमन गिल के हाथों में टेस्ट टीम की कमान, देखिए पूर शेड्यूल

खबर सार :-
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

शुभमन गिल के हाथों में टेस्ट टीम की कमान, देखिए पूर शेड्यूल
खबर विस्तार : -

मुंबईः इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन, खासकर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म के कारण मई में इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

कैसा है गिल का सफर

बता दें कि शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर MCG टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। घर पर (42.03) और बाहर (27.53) उनके औसत में काफी अंतर है। आगामी सीरीज गिल का पहला पूर्ण दौरा होगा। उन्होंने वहां 2021 और 2023 में दो WTC फाइनल खेले हैं और 2021 के दौरे पर पांचवां टेस्ट भी खेला था, जो COVID-19 के कारण स्थगित होने के बाद खेला गया था। भारत 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगा। भारत अपने दौरे की शुरुआत 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में इंडिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच से करेगा।

पांच टेस्ट मैचों का पूरा कार्यक्रम

20 जून से होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस सीजन में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी। इस सीजन का दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। 10 जुलाई से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2025-27 चक्र शुरू हो जाएगा।
 

अन्य प्रमुख खबरें