नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस बार चयन में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दी गई है, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम चयन में कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं और कुछ पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। करुण नायर, साई सुदर्शन और आकाशदीप को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है, जिससे टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मजबूती मिलेगी।
पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इन मुकाबलों में भारतीय टीम का युवा नेतृत्व अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: रवींद्र जडेजा
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
कप्तान: रोस्टन चेज
उपकप्तान: जोमेल वारिकन
एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जेडन सील्स आदि।
इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रन से जीत दर्ज की। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों उच्च स्तर पर हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी