Shakib Al Hasan Will Not Play for Bangladesh Again : क्या किसी क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामना देने से उसका करियर खत्म हो सकता है? यह सवाल इसलिए उठता है क्योंकि बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ी शाकिब अल हसन के अपने देश की जर्सी दोबारा पहनने की संभावना कम ही लगती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने कहा है कि शाकिब अल हसन अब राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। शाकिब ने बीते रविवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए एक पोस्ट किया था, जिसके बाद आसिफ महमूद ने यह फैसला लिया। शाकिब अल हसन अक्टूबर 2024 से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने शेख हसीना को जन्मदिन की शुभकामना दी थी। आसिफ ने शाकिब का नाम लिए बिना इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आप सभी ने एक व्यक्ति का पुनर्वास न करने के लिए मुझे बहुत गालियां दी हैं। लेकिन मैं सही था। चर्चा यहीं समाप्त। शाकिब ने आगे लिखा, "आखिरकार किसी ने तो मान ही लिया कि उनकी वजह से ही मैं बांग्लादेश की जर्सी दोबारा कभी नहीं पहन पाऊंगा, उनकी वजह से ही मैं बांग्लादेश के लिए दोबारा कभी नहीं खेल पाऊंगा। शायद मैं एक दिन अपने वतन लौट जाऊं। बांग्लादेश, तुमसे प्यार करता हूं।
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने कहा कि वह बीसीबी को शाकिब को दोबारा न चुनने का निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि शाकिब "अवामी लीग की राजनीति से अटूट रूप से जुड़े हुए हैं।" आसिफ ने कहा, "हम उन्हें बांग्लादेश का झंडा उठाने की इजाज़त नहीं दे सकते।" "मेरे लिए उन्हें बांग्लादेश की जर्सी पहनने की इजाज़त देना संभव नहीं होगा। हो सकता है मैंने बीसीबी को पहले यह न बताया हो, लेकिन अब बीसीबी को मेरा स्पष्ट निर्देश है कि शाकिब अल हसन कभी भी बांग्लादेश के लिए नहीं खेल पाएंगे।
शाकिब ने दावा किया कि शेख हसीना को दी गई उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं राजनीति से प्रेरित नहीं थीं। शाकिब ने कहा, "उन्होंने (शेख हसीना) हमेशा क्रिकेट को गंभीरता से लिया है। वह क्रिकेट से गहराई से जुड़ी हुई थीं। राजनीति में आने से पहले भी हमारा रिश्ता था। मैंने उन्हें इसी नज़रिए से शुभकामनाएं दीं। कोई और मकसद नहीं था, न ही किसी को उकसाने की कोशिश थी। शाकिब ने बांग्लादेश के पिछले आम चुनाव में अवामी लीग के टिकट पर चुनाव लड़ा था और संसद भी पहुंचे थे। शाकिब ने पिछले साल पाकिस्तान और भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन उसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, वह फ्रैंचाइज़ी लीग में खेलना जारी रखते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड