Shai Hope : नैपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शाई होप ने 102 रन की नाबाद पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इस शतक के साथ ही होप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा, होप ने नीदरलैंड्स और नेपाल के खिलाफ भी एकदिवसीय शतक लगाए हैं, जिससे उन्होंने कुल 13 विभिन्न देशों के खिलाफ शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया है।
इसके पहले, महेला जयवर्धने और क्रिस गेल ने 12 देशों के खिलाफ शतक लगाए थे। होप अब एकदिवसीय क्रिकेट में 12 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं। इसके साथ ही, शाई होप एकदिवसीय क्रिकेट में 19 शतक लगा चुके हैं, जो वेस्टइंडीज के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा दूसरे सबसे अधिक शतक हैं। उनके द्वारा लगाए गए शतक में से छह शतक कप्तान के रूप में और विकेटकीपर की भूमिका में आए हैं, जिससे वे एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर कप्तान बन गए हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने एमएस धोनी के साथ साझा किया, जिन्होंने भी छह शतक विकेटकीपर कप्तान के तौर पर लगाए थे।
शाई होप ने 142 पारियों में 6,000 एकदिवसीय रन पूरे किए और इस मामले में वे वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने, जिन्होंने इस मील के पत्थर को हासिल किया। विव रिचर्ड्स ने इसे 141 पारियों में हासिल किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में, शाई होप की शानदार पारी के बावजूद, उनकी टीम वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 248 रन के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते हुए हासिल किया और पांच विकेट से जीत दर्ज की।
अन्य प्रमुख खबरें
Mushfiqur Rahim की ऐतिहासिक शतकीय उपलब्धि की ओर बढ़ते कदम, 100वें टेस्ट में शतक के करीब
ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश