CSK-RR Trade: संजू सैमसन के बदले जडेजा-करन को देने को तैयार,  लेकिन CSK-RR ट्रेड में यहां फंस रहा पेंच

खबर सार :-
CSK-RR Trade: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले ही, राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन को दो स्टार ऑलराउंडर के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रेड कर सकती है। संजू पहले ही टीम से रिलीज़ होने का इशारा दे चुके हैं।

CSK-RR Trade: संजू सैमसन के बदले जडेजा-करन को देने को तैयार,  लेकिन CSK-RR ट्रेड में यहां फंस रहा पेंच
खबर विस्तार : -

CSK-RR Trade: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रिटेंशन से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़े प्लेयर ट्रेड की खबरें सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CSK अपने सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को संजू सैमसन (Sanju Samson) के बदले देने को तैयार है। इसके अलावा, CSK ऑलराउंडर सैम करन को भी RR को ऑफर कर सकती है।

CSK-RR Trade में यहां फंस रहा पेंच

हालांकि, मामला तब और complicated हो गया जब राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले न सिर्फ जडेजा बल्कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की भी मांग की। हालांकि, CSK पथिराना को नहीं छोड़ना चाहती, जिसे MS धोनी की गाइडेंस में भविष्य के लिए तैयार किया गया है। दोनों खिलाड़ियों, जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैमसन, की रिटेंशन वैल्यू 18 करोड़ रुपये है, लेकिन राजस्थान एक और खिलाड़ी चाहता है। सैम करन और शिवम दुबे पर भी शुरू में बात हुई थी, लेकिन अब RR का फोकस पथिराना पर है। इस ट्रेड पर फाइनल फैसला 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन से पहले लिया जाना है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इस बारे में जडेजा से बात की है।

 रिलीज होने का इशारा दे चुके है सैमसन 

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों फ्रेंचाइजी ने IPL गवर्निंग काउंसिल को तीन खिलाड़ियों के नाम के साथ लेटर ऑफ इंटरेस्ट भेजा है। ट्रेडिंग नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की लिखित सहमति मिलने के बाद ही फाइनल एग्रीमेंट के लिए आगे की बातचीत शुरू कर सकती हैं। संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 11 सीजन खेले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने IPL 2025 के बाद RR मैनेजमेंट से टीम छोड़ने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा, IPL 2025 के दौरान संजू सैमसन और RR मैनेजमेंट के बीच मतभेद की खबरें भी थीं। तब से सैमसन के CSK में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

CSK के कप्तान MS धोनी 44 साल के हैं, और उनका IPL करियर खत्म होने वाला है। इसलिए, CSK को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जिसने कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित किया हो। टीम ने धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था, लेकिन वह इस रोल में पूरी तरह सफल नहीं रहे।

ऐसे में, CSK संजू सैमसन को धोनी के एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर देख रही है। सैमसन पहले ही IPL में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल T20s में भी अपनी बैटिंग से फैंस को खुश किया है। वह भारत और विदेश दोनों जगह बहुत पॉपुलर हैं। इसलिए, अगर वह IPL 2026 में पीली जर्सी में दिखें तो हैरानी नहीं होगी। सैमसन ने 177 IPL मैचों में कुल 4704 रन बनाए हैं, जिसमें तीन सेंचुरी और 26 हाफ-सेंचुरी शामिल हैं।

CSK-RR Trade: जडेजा को RR को देना आसान नहीं होगा

दूसरी ओर, CSK के लिए रवींद्र जडेजा और करण को RR को देना आसान नहीं होगा, खासकर जडेजा को। जडेजा टीम के लिए बहुत कीमती खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 सीज़न खेले हैं। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर CSK को 2023 का IPL जिताया था। बैट और बॉल दोनों से उनका योगदान शानदार रहा है। हालांकि, दिसंबर में 37 साल के होने वाले जडेजा का करियर भी अब लंबा नहीं है।

जडेजा ने अपने करियर में 254 मैच खेले हैं। सबसे ज़्यादा मैच खेलने के मामले में वह सिर्फ विराट कोहली, MS धोनी, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक से पीछे हैं। उन्होंने CSK के लिए 143 विकेट लिए हैं, जो टीम के लिए सबसे ज़्यादा हैं। इसलिए, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, सीएसके सैमसन के लिए जडेजा को आर-आर को ट्रेड करने पर विचार कर सकती है।

अन्य प्रमुख खबरें