Sanjog Gupta: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संजोग गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। संजोग ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस का स्थान लिया है जो साल 2021 से इस पद पर थे। उन्होंने आज यानी 7 जुलाई को कार्यभार संभाला है। वे ICC के इतिहास में 7वें CEO हैं। संजोग वैश्विक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक फेमस चेहरा है। उनकी नियुक्ति पर ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा, "संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो ICC के लिए अमूल्य होगा।"
बता दें कि संजोग वैश्विक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में जानी-मानी हस्ती है। इससे पहले, वो जियो स्टार में स्पोर्ट्स एंड एक्सपीरियंस के सीईओ थे। उन्हें इस क्षेत्र में 20 साल से अधिक का अनुभव है। वे पत्रकार भी रह चुके हैं। 2004 में वे स्टार न्यूज इंडिया से जुड़े। इसके बाद उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया। 2020 में वह डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड बने और 2024 में डिज्नी स्टार और वायकॉम-18 के विलय के बाद वह जियो स्टार के सीईओ बने।
संजोग की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है। उनका यह भी मानना है कि ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि मिलेगी, यह इस खेल के लिए अच्छी बात है। इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। ICC की मानव संसाधन और पारिश्रमिक समिति ने 12 उम्मीदवारों का चयन किया। इस पद के लिए अंतिम चयन नामांकन समिति द्वारा किया गया। बोर्ड ने सभी की सहमति से संजोग गुप्ता को नया CEO नियुक्त किया।
नियुक्ति पर संजोग ने कहा, "यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात है, खास तौर पर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है और दुनिया भर में करीब 2 बिलियन प्रशंसकों का समर्थन प्राप्त है। यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि प्रमुख आयोजनों का कद बढ़ रहा है, व्यावसायिक रास्ते बढ़ रहे हैं और महिलाओं के खेल जैसे अवसर लोकप्रियता के पैमाने पर बढ़ रहे हैं। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने से क्रिकेट दुनिया में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया