GT vs RR: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास...कोहली-सहवाग सबको छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Summary : GT vs RR, IPL 2025 , Sai Sudarshan : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स पर 58 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की।

GT vs RR, IPL 2025 , Sai Sudarshan : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स पर 58 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। यह रनों के मामले में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है। साथ ही गुजरात की राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ सात मैचों में यह छठी जीत है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 159 रन बनाकर ही ढेर हो गए।

GT vs RR: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास

गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) रहे, जिन्होंने ओपनिंग में आकर 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी दिया गया। इसी के साथ ही साई सुदर्शन आईपीएल की पहली 30 पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 1307 रन बनाए हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 977 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल के इतिहास में पहली 30 पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, जिन्होंने 1338 रन बनाए हैं। इस मामले में साई सुदर्शन दूसरे स्थान पर हैं। 

लगातार तीन बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली 

आईपीएल 2025 की बात करें तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज (Sai Sudarshan) ने अब तक 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 54.60 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में वे दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने इतनी ही पारियों में 288 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन ने साल 2024 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार दो बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। इसके बाद इस साल भी उन्होंने इसी मैदान पर लगातार तीन बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है।

GT vs RR: अंत तालिक में टॉप पर पहुंची गुजरात

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर है। यह इस सीजन की एकमात्र टीम है जिसके पास फिलहाल 8 अंक हैं। शीर्ष-5 में शामिल अन्य सभी टीमों के 6-6 अंक हैं। इस सीजन गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी शानदार रही है। मोहम्मद सिराज ने 10 विकेट लेकर गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की है।

 साई किशोर ने भी इतने ही विकेट लेकर स्पिन में कमाल किया है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट चटकाए हैं।  मैच की बात करें तो  GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में RR सिर्फ 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अन्य प्रमुख खबरें