RR vs PBKS IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले करते हुए 219 रन लगाए, जिसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी। पंजाब की जीत में सबसे बड़ा योगदान नेहल वढेरा और हरप्रीत बरार ने दिया। वढेरा ने जहां 70 रनों की शानदार पारी खेली वहीं हरप्रीत ने 3 अहम विकेट झटके।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 5वें ओवर में ही टीम का स्कोर 60 रन के पार पहुंचा दिया। इसी बीच सूर्यवंशी 15 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही वो भी आउट हो गए। जायसवाल ने अपनी पारी में 25 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था।
इस मैच में संजू सैमसन की वापसी हुई, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद टीम को रियान पराग से बड़ी पारी की जरूरत थी, पर वो भी 13 रन के स्कोर पर हरप्रीत बराड़ का शिकार हो गए। बड़ी साझेदारी की कमी राजस्थान की मुश्किलें बढ़ा रही थी। हालांकि ध्रुव जुरेल एक छोर को आयरन मैन की तरह संभाले हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा था
उन्होंने 31 गेंदों पर 53 रन बनाए। हालांकि, वह आखिरी ओवर में टीम की जीत नहीं दिला सके। ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 22 रन की दरकार थी, लेकिन मार्को यानसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 10 रनों से जीत दिलाई। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि उमरजई ने दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद नेहल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। अय्यर ने 25 गेंदों पर 30 रन ठोके। नेहल ने दूसरे छोर से बल्ले से खूब धमाल मचाया और 37 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी खेली। आखिरी के ओवरों में शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 59 रन बनाकर पंजाब को 219 रनों के विशाल टोटल तक पहुंचाया। उमरजई ने भी 9 गेंदों पर 21 रन बनाए।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी