RR vs PBKS IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले करते हुए 219 रन लगाए, जिसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी। पंजाब की जीत में सबसे बड़ा योगदान नेहल वढेरा और हरप्रीत बरार ने दिया। वढेरा ने जहां 70 रनों की शानदार पारी खेली वहीं हरप्रीत ने 3 अहम विकेट झटके।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 5वें ओवर में ही टीम का स्कोर 60 रन के पार पहुंचा दिया। इसी बीच सूर्यवंशी 15 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही वो भी आउट हो गए। जायसवाल ने अपनी पारी में 25 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था।
इस मैच में संजू सैमसन की वापसी हुई, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद टीम को रियान पराग से बड़ी पारी की जरूरत थी, पर वो भी 13 रन के स्कोर पर हरप्रीत बराड़ का शिकार हो गए। बड़ी साझेदारी की कमी राजस्थान की मुश्किलें बढ़ा रही थी। हालांकि ध्रुव जुरेल एक छोर को आयरन मैन की तरह संभाले हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा था
उन्होंने 31 गेंदों पर 53 रन बनाए। हालांकि, वह आखिरी ओवर में टीम की जीत नहीं दिला सके। ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 22 रन की दरकार थी, लेकिन मार्को यानसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 10 रनों से जीत दिलाई। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि उमरजई ने दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद नेहल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। अय्यर ने 25 गेंदों पर 30 रन ठोके। नेहल ने दूसरे छोर से बल्ले से खूब धमाल मचाया और 37 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी खेली। आखिरी के ओवरों में शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 59 रन बनाकर पंजाब को 219 रनों के विशाल टोटल तक पहुंचाया। उमरजई ने भी 9 गेंदों पर 21 रन बनाए।
अन्य प्रमुख खबरें
RCB vs KKR IPL 2025: बारिश में धुली केकेआर की उम्मीदें, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीम
INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, शेफाली का खत्म हुआ वनवास
SMS Stadium: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट किक्रेट को कहा अलविदा, नहीं मानी BCCI की बात
कुत्ते की दुम हमेशा टेढ़ी ही...पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के भारतीय क्रिकेटर
Virat Kohli इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास ? BCCI को दी जानकारी
IPL 2025 Suspended: भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL स्थगित
KKR vs CSK IPL 2025: चेन्नई ने कोलकाता को हराकर बिगाड़ प्लेऑफ का खेल, इन 2 टीमों की हुई बल्ले-बल्ले
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले किया संन्यास का ऐलान
हार्दिक पांड्या और गुजरात के कोच नेहरा पर चला BCCI का हंटर, लगा भारी-भरकम जुर्माना
IPL 2025 Points Table : बारिश की भेंट चढ़ा SRH vs DC मैच, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर