RR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में नहीं बने 9 रन

खबर सार : -
RR vs LSG IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 2 रनों से हरा दिया। लखनऊ द्वारा दिए

खबर विस्तार : -

RR vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला में शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और  राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 2 रनों से हरा दिया। लखनऊ द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।  LSG की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आवेश खान रहे। आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स के 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए और मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

 RR vs LSG IPL 2025: आवेश खान ने की खतरनाक गेंदबाजी 

181 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने 74 रन बनाए।  यशस्वी का साथ युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने दिया। वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रियान पराग 39 रनों की पारी खेली।  एक समय राजस्थान रॉयल्स 17 ओवर में 156 रन बनाकर अच्छी स्थित में थी। 

जीत के लिए अगली 18 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाने थे। लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदान गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली। राजस्थान को अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी लेकिन आवेश खान जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 2 रन से जीत दिला दी। आवेश खान को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान रॉयल्स को सीजन की ये छठी हार है।

RR vs LSG IPL 2025: अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने लगाए 4 छक्के

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी के लिए एडेन मार्करम (66) और आयुष बदोनी (50) ने शानदार पारी खेली।  19 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाकर लखनऊ की टीम निराशाजनक स्थिति में थी। लेकिन अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्कों समेत 27 रन बनाकर टीम को 180 रनों तक पहुंचाया। समद ने 30 रनों की पारी खेली।

अन्य प्रमुख खबरें