Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) से अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। हिट मैन अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर संन्यास की घोषण कर सभी का शुक्रिया अदा किया। इस स्टोरी ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने से कई सवाल खड़े हो गए।
दरअसल रोहित ने अपनी टेस्ट कैप नंबर 280 की फोटो के साथ लिखा, "मैं सभी के साथ साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों तक मेरा समर्थन करने और मुझे प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखूंगा।"
बता दें कि रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 7538 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 2024 में विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और हाल ही में भारत के लिए वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
हालांकि, पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगाने के बाद जब वे ऑस्ट्रेलिया गए तो वहां भी उन्होंने रन नहीं बनाए और कप्तान होने के बावजूद उन्हें एक मैच से खुद बाहर बैठना पड़ा।
कुल मिलाकर, उन्होंने पिछले सीजन में आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया और 10.93 की औसत से और कप्तान के तौर पर वे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार गए। अगर कप्तानी की बात करें तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की,जिसमें उन्होंने 12 जीते, 9 हारे, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर