Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) से अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। हिट मैन अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर संन्यास की घोषण कर सभी का शुक्रिया अदा किया। इस स्टोरी ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने से कई सवाल खड़े हो गए।
दरअसल रोहित ने अपनी टेस्ट कैप नंबर 280 की फोटो के साथ लिखा, "मैं सभी के साथ साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों तक मेरा समर्थन करने और मुझे प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखूंगा।"
बता दें कि रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 7538 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 2024 में विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और हाल ही में भारत के लिए वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
हालांकि, पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगाने के बाद जब वे ऑस्ट्रेलिया गए तो वहां भी उन्होंने रन नहीं बनाए और कप्तान होने के बावजूद उन्हें एक मैच से खुद बाहर बैठना पड़ा।
कुल मिलाकर, उन्होंने पिछले सीजन में आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया और 10.93 की औसत से और कप्तान के तौर पर वे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार गए। अगर कप्तानी की बात करें तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की,जिसमें उन्होंने 12 जीते, 9 हारे, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास