Ind vs Aus : एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया ने जल्दी ही शुभमन गिल (9 रन) और विराट कोहली (0 रन) के विकेट खो दिए। इसके बाद, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मैदान पर जबरदस्त धैर्य दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की स्विंग और उछाल का अच्छी तरह से सामना किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी हुई, जो भारत के लिए एक मजबूत आधार साबित हुई। इसी योगदान की वजह से भारत ने सम्मानजनक 264 रनों का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का लक्ष्य दिया।
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना 59वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 97 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों में सात चौकों के साथ 61 रन बनाए। अय्यर ने रोहित का अच्छी तरह से साथ दिया और स्ट्राइक रोटेट करने में माहिर रहे, जिससे भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
इस दौरान स्टंप माइक में दोनों के बीच हुई एक दिलचस्प बातचीत रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जब रोहित शर्मा सिंगल लेने की कोशिश करते हैं, तो श्रेयस अय्यर मना कर देते हैं। रोहित कहते हैं, “श्रेयस, यह सिंगल था,” तो अय्यर जवाब देते हैं, “अरे आप करके देखो, मुझे मत बोलना फिर।” इसके बाद रोहित कहते हैं, “अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा, वो सातवां ओवर डाल रहा है यार।” इस पर अय्यर जवाब देते हैं, “मुझे उसका एंगल पता नहीं है, कॉल करो ना।” फिर रोहित कहते हैं, “मैं नहीं दे सकता हूं यह कॉल,” और अय्यर कहते हैं, “सामने है आपके।” यह बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और वायरल हो गई, जिसमें दोनों की छोटी सी नोकझोंक को फैंस ने काफी पसंद किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस की वापसी तय, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर
संकट में न्यूजीलैंड की टीम, तीन स्टार प्लेयर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, एशेज सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त
Smriti Mandhana Wedding Cancel: स्मृति मंधाना की शादी टूटी, क्रिकेटर ने खुद किया कन्फर्म
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी