Rishabh Pant Injury: भारतीय टीम को बड़ा तगड़ झटका लगा है। टीम इंडिया उपकप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। पंत बुधवार को मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। उस समय वह 37 रन पर खेल रहे थे। दाहिने पैर में चोट लगने के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और स्कैन के लिए गए।
रिपोर्ट में ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस चोट को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग दो महीने लग सकते हैं। हालांकि, पंत अभी भी टीम कैंप का हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, वह अगले छह हफ़्तों तक बाहर रहेंगे।
ईशान किशन को उनके कवर के तौर पर बुलाया जाएगा। किशन ने हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए दो काउंटी मैच खेले हैं। वह टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैंड लायंस का सामना करने वाली इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे, हालांकि 26 वर्षीय यह खिलाड़ी दोनों मैचों में से किसी में भी नहीं खेला था। टीम प्रबंधन केएल राहुल को विकेटकीपिंग के लिए भी कह सकता है, लेकिन उन्होंने 2023-24 सीज़न में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से यह भूमिका नहीं निभाई है। टीम के अन्य विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में नहीं रखा गया था।
बता दें कि यह चोट इस सीरीज में भारत की लगातार बढ़ती फिटनेस समस्याओं में एक और झटका है। पंत इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। यह नई चोट ऐसे समय में भारत के लिए और चिंता का विषय बन गई है जब टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और मैच बराबर करने की कोशिश कर रही है। तेज गेंदबाज आकाश दीप (जांघ की चोट) और अर्शदीप सिंह (उंगली की चोट) पहले ही इस टेस्ट से बाहर हैं, जिससे अंशुल कंबोज को पदार्पण का मौका मिला है। जबकि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती