Rinku-Priya Engagement: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल सेंट्रम में आयोजित रिंग सेरेमनी में दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। हालांकि सगाई के लिए जैसे ही प्रिया रिंकू के साथ स्टेज पर पहुंचीं तो वह काफी इमोशनल हो गई। इस दौरान रिंकू ने उनका हाथ थामे रखा। दोनों की रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत 20 सांसद नजर आए।
रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जिन्होंने दोनों को नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दी। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे। प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई समारोह से तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में प्रिया सरोज प्याजी रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि रिंकू सफेद रंग की शेरवानी पहने नजर आईं। सगाई की अंगूठी उंगली में पहनाते वक्त सपा सांसद काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। इस भावुक पल में रिंकू ने उन्हें थाम लिया। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई के बाद केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया।
सगाई समारोह से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं इस जोड़े को हर तरफ से बधाई मिल रही है। इससे पहले रिंकू और प्रिया ने होटल के लॉन में फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन सभी मेहमानों को एक खास पास के साथ एंट्री दी गई। पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया था, जिससे वे होटल में प्रवेश कर सके। यह जोड़ा इसी साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन