Rinku-Priya Engagement: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल सेंट्रम में आयोजित रिंग सेरेमनी में दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। हालांकि सगाई के लिए जैसे ही प्रिया रिंकू के साथ स्टेज पर पहुंचीं तो वह काफी इमोशनल हो गई। इस दौरान रिंकू ने उनका हाथ थामे रखा। दोनों की रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत 20 सांसद नजर आए।
रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जिन्होंने दोनों को नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दी। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे। प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई समारोह से तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में प्रिया सरोज प्याजी रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि रिंकू सफेद रंग की शेरवानी पहने नजर आईं। सगाई की अंगूठी उंगली में पहनाते वक्त सपा सांसद काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। इस भावुक पल में रिंकू ने उन्हें थाम लिया। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई के बाद केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया।
सगाई समारोह से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं इस जोड़े को हर तरफ से बधाई मिल रही है। इससे पहले रिंकू और प्रिया ने होटल के लॉन में फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन सभी मेहमानों को एक खास पास के साथ एंट्री दी गई। पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया था, जिससे वे होटल में प्रवेश कर सके। यह जोड़ा इसी साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास