RCB vs SRH Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का लीग चरण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। शुक्रवार 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। लीग चरण का अहम मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा।
दरअसल भारत के कई शहरों में बारिश को देखते हुए आईपीएल 2025 का शेड्यूल बदल दिया गया है। इसी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला इकाना स्टेडियम में शिफ्ट करना पड़ा है। लखनऊ की पिच पर पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को जीत मिली थी। ऐसे में उनको कमजोर नहीं आंका जा सकता। इस मैच में हैदराबाद के पास खोने को कुछ न है लेकिन बेंगलुरु का काम जरुर बिगाड़ सकती है। बेंगलुरु की टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, ताकि टॉप-2 में रहते हुए लीग चरण को खत्म कर सके। आइए जानें इस मैच में इकाना स्टेडियम की पिच का हाल कैसा रहने वाला है।
इकाना की पिच की बात करें तो अब तक यह गेंदबाजों के लिए अनुकूल रही है। खासकर स्पिन गेंदबाजों के लिए। पिच को आमतौर पर लो स्कोरिंग पिच माना जाता है। यह पिच धीमी है और इसमें ज्यादा उछाल भी नहीं है। यहां के मैदान में लाल और काली दोनों तरह की मिट्टी है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पिच 180 - 190 के बीच का अच्छा स्कोर माना जा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि ओस अहम भूमिका निभाती है।
इकाना स्टेडियम अब तक कुल 20 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ बार जीत हासिल की है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 मैच जीते हैं। एक बार मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस पिच पर उच्चतम स्कोर 235 है। जबकि सबसे कम स्कोर 108 रन है। पिछले मैच की दोनों पारी को 200 रन के स्कोर देखे गए थे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने इस मैदान पर 200 या अधिक रन का पीछा किया है। इस से यह पता लगाया जा सकता है कि लखनऊ की पिच इस साल बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त रही है। लेकिन स्पिन गेंदबाज भी यहां अपना अद्भुत कमाल दिखा रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 24 मैच खेले गए हैं। जिसमें एसआरएच ने 13 और आरसीबी 11 मैच जीतने में सफल रही है। लखनऊ के मौसम की बात करें तो दिन में गर्मी रहेगी और तापमान 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा, शाम को तापमान में गिरावट आने से राहत की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए प्रशंसकों को लखनऊ में पूरा मैच देखने को मिलेगा।
RCB Playing XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
SRH Playing XI: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, , हर्षल पटेल, इशान मलिंगा, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट प्लेयर: अथर्व तायडे
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन