RCB vs RR IPL 2025: सांस रोक देने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। जोश हेजलवुड ने RCB को हारा हुआ मैच जिता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की बदौलत 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई।
एक समय राजस्थान ने 9 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे। फिर मैच का रुख RCB की ओर मुड़ गया, लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल ने मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया। राजस्थान को आखिरी 12 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाने थे। क्रीज पर सेट ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे थे। फिर हेजलवुड ने 19वें ओवर में एक रन देकर दो विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया। इस तरह RCB ने हारा हुआ मैच 11 रन से जीत लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। जबकि ध्रुव जुरेल 47 रन बनाए। इसके अलावा नीतीश राणा ने 28 और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी 12 गेंद नें 16 रन बनाए।
बता दें कि इस सीजन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की यह पहली जीत है। इससे पहले उसे लगातार तीन घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही बैंगलोर के अब 12 अंक हो गए हैं। वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के और करीब पहुंच गई है। हालांकि, यह मैच हारने के बाद राजस्थान इस सीजन में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। अगर वह अपने बचे हुए सभी मैच जीत भी जाती है तो भी उसके 14 अंक ही होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी