RCB vs RR IPL 2025: सांस रोक देने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। जोश हेजलवुड ने RCB को हारा हुआ मैच जिता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की बदौलत 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई।
एक समय राजस्थान ने 9 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे। फिर मैच का रुख RCB की ओर मुड़ गया, लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल ने मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया। राजस्थान को आखिरी 12 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाने थे। क्रीज पर सेट ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे थे। फिर हेजलवुड ने 19वें ओवर में एक रन देकर दो विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया। इस तरह RCB ने हारा हुआ मैच 11 रन से जीत लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। जबकि ध्रुव जुरेल 47 रन बनाए। इसके अलावा नीतीश राणा ने 28 और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी 12 गेंद नें 16 रन बनाए।
बता दें कि इस सीजन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की यह पहली जीत है। इससे पहले उसे लगातार तीन घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही बैंगलोर के अब 12 अंक हो गए हैं। वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के और करीब पहुंच गई है। हालांकि, यह मैच हारने के बाद राजस्थान इस सीजन में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। अगर वह अपने बचे हुए सभी मैच जीत भी जाती है तो भी उसके 14 अंक ही होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर