RCB vs PBKS : पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया, आरसीबी ने अपने घर में लगाई हार की हैट्रिक

Summary : RCB vs PBKS IPL 2025:  IPL 2025 34वां मैच शुक्रवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया

RCB vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पांच विकेट से रौंद दिया। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों को 14-14 ओवर खेलने का मौका मिला। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 98/5 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है।

RCB vs PBKS : टिम डेविड की तूफानी पारी गई बेकार

RCB की ओर से टिम डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण RCB बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा पंजाब

पंजाब की ओर से मार्को जेनसन और युजवेंद्र चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को भी दो-दो विकेट मिले जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया। पंजाब की ओर से नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्य ने 16 और प्रभसिमरन सिंह ने 13 तथा जोस इंग्लिस ने 14 रन बनाए। आरसीबी की ओर से जेस हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी चौथे नंबर पर है।

अन्य प्रमुख खबरें