RCB vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पांच विकेट से रौंद दिया। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों को 14-14 ओवर खेलने का मौका मिला। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 98/5 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है।
RCB की ओर से टिम डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण RCB बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
पंजाब की ओर से मार्को जेनसन और युजवेंद्र चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को भी दो-दो विकेट मिले जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया। पंजाब की ओर से नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्य ने 16 और प्रभसिमरन सिंह ने 13 तथा जोस इंग्लिस ने 14 रन बनाए। आरसीबी की ओर से जेस हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी चौथे नंबर पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह