RCB vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पांच विकेट से रौंद दिया। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों को 14-14 ओवर खेलने का मौका मिला। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 98/5 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी की अपने घर में यह लगातार तीसरी हार है।
RCB की ओर से टिम डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण RCB बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
पंजाब की ओर से मार्को जेनसन और युजवेंद्र चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को भी दो-दो विकेट मिले जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया। पंजाब की ओर से नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्य ने 16 और प्रभसिमरन सिंह ने 13 तथा जोस इंग्लिस ने 14 रन बनाए। आरसीबी की ओर से जेस हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी चौथे नंबर पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन