RCB vs DC IPL 2025: केएल राहुल ने बेंगलुरु के जबड़े से छीनी जीत, दिल्ली ने लगाया जीत का चौका
Summary : RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को को उसके ही घर में छह विकेट से पटखनी दी है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए
RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को को उसके ही घर में छह विकेट से पटखनी दी है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) के नाबाद 93 रन के दम पर 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। यह दिल्ली की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम के पॉइंट्स टेबल में आठ अंक हो गए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट में दूसरी हार के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है।
आरसीबी द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली ने महज 58 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। फाफ डु प्लेसिस (2 रन), जैक फ्रेजर मैकगर्क (7 रन), अभिषेक पोरेल (7 रन) और कप्तान अक्षर पटेल (15 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।
इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। वहीं, स्टब्स ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 163 रन बनाए। आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। पावर प्ले के चार ओवर पूरे होने से पहले ही टीम ने 60 रन का आंकड़ा छू लिया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 61 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। साल्ट ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
देवदत्त पडिक्कल एक रन, कोहली 22 रन, रजत पाटीदार 25 रन, लियाम लिविंगस्टोन चार रन और जितेश शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, आखिरी दो ओवरों में टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम को 163 के स्कोर तक पहुंचाया। टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव और विप्रराज निगम ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
LSG Vs MI : लखनऊ ने फिर मुंबई को पीटा, हार्दिक-सूर्या की मेहनत गई बेकार...
क्रिकेट
06:03:09
PBKS vs CSK : प्रियांश का तूफानी शतक, पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से रौंदा
क्रिकेट
07:12:43
IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप पर लखनऊ के खिलाड़ियों ने किया कब्जा, यहां देखें लिस्ट
क्रिकेट
09:16:59
SRH vs GT IPL 2025 : गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद की लगातार चौथी हार
क्रिकेट
08:02:17
LSG vs MI : लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच होगा महामुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
क्रिकेट
11:17:27
CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका, लगा भारी जुर्माना
क्रिकेट
13:37:35
PBKS Vs SRH: अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ा पंजाब, हैदराबाद ने 8 विकेट से दर्ज की जीत
क्रिकेट
06:43:46
क्रिकेट
13:09:58
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बुरा हाल, 4 मैचों में बनाए सिर्फ 19 रन
क्रिकेट
11:27:14
IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप पर लखनऊ के खिलाड़ियों ने किया कब्जा, यहां देखें लिस्ट
क्रिकेट
12:29:50