Piyush Chawla Retirement: भारतीय टीम के दो बार विश्व कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। करीब दो दशक के करियर के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करके इस फैसले की जानकारी दी। पीयूष चावला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में खेला था। वह टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रहे।
चावला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दो दशक से ज्यादा समय तक मैदान पर रहने के बाद अब मेरे लिए इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है।" भारत के लिए खेलने से लेकर टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अद्भुत यात्रा में हर पल एक वरदान की तरह रहा है। ये यादें मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।
उन्होंने कहा कि आईपीएल उनके करियर का एक बहुत ही खास अध्याय रहा है। पीयूष ने कहा, "मैं उन सभी फ्रेंचाइजी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मैं पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए हर पल को पूरी तरह से जिया है।
बता दें कि चावला ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करके इतिहास रच दिया था। उस समय चावला की उम्र 17 साल और 75 दिन थी और वे सचिन तेंदुलकर (16 साल 205 दिन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। चावला ने 2012 में अपने आखिरी मैच तक 6 साल में भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं।
आईपीएल करियर की बात करें तो पीयूष चावला के चार फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग ( CSK) और मुंबई इंडियंस ( MI) के खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में चावला ने 192 मैच खेले और 192 विकेट लिए। उनका आखिरी आईपीएल सीजन 2022-24 के बीच मुंबई इंडियंस के साथ था।
घरेलू क्रिकेट में भी चावला का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। चावला 137 प्रथम श्रेणी मैचों में 446 विकेट झटके। इसके अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छह शतकों की मदद से 5486 रन बनाए। एक ऑलराउंडर के तौर पर उनकी भूमिका हमेशा अहम रही है। पीयूष चावला ने उत्तर प्रदेश के लिए अपना आखिरी टूर्नामेंट नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। इस मैच में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 4/12 से शानदार गेंदबाजी की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास