Piyush Chawla Retirement: भारतीय टीम के दो बार विश्व कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। करीब दो दशक के करियर के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करके इस फैसले की जानकारी दी। पीयूष चावला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में खेला था। वह टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रहे।
चावला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दो दशक से ज्यादा समय तक मैदान पर रहने के बाद अब मेरे लिए इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है।" भारत के लिए खेलने से लेकर टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अद्भुत यात्रा में हर पल एक वरदान की तरह रहा है। ये यादें मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।
उन्होंने कहा कि आईपीएल उनके करियर का एक बहुत ही खास अध्याय रहा है। पीयूष ने कहा, "मैं उन सभी फ्रेंचाइजी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मैं पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए हर पल को पूरी तरह से जिया है।
बता दें कि चावला ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करके इतिहास रच दिया था। उस समय चावला की उम्र 17 साल और 75 दिन थी और वे सचिन तेंदुलकर (16 साल 205 दिन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। चावला ने 2012 में अपने आखिरी मैच तक 6 साल में भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं।
आईपीएल करियर की बात करें तो पीयूष चावला के चार फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग ( CSK) और मुंबई इंडियंस ( MI) के खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में चावला ने 192 मैच खेले और 192 विकेट लिए। उनका आखिरी आईपीएल सीजन 2022-24 के बीच मुंबई इंडियंस के साथ था।
घरेलू क्रिकेट में भी चावला का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। चावला 137 प्रथम श्रेणी मैचों में 446 विकेट झटके। इसके अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छह शतकों की मदद से 5486 रन बनाए। एक ऑलराउंडर के तौर पर उनकी भूमिका हमेशा अहम रही है। पीयूष चावला ने उत्तर प्रदेश के लिए अपना आखिरी टूर्नामेंट नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। इस मैच में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 4/12 से शानदार गेंदबाजी की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी