BBL Live: मिचेल मार्श और आरोन हार्डी की सुनामी में उड़ा पर्थ स्कॉर्चर्स, होबार्ट हरिकेन्स ने दर्ज की बड़ी जीत

खबर सार :-
BBL Live: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिए तैयार मिशेल मार्श ने BBL में एक विस्फोटक शतक लगाया है, जिससे उनकी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ बड़ी जीत मिली है।

BBL Live: मिचेल मार्श और आरोन हार्डी की सुनामी में उड़ा पर्थ स्कॉर्चर्स, होबार्ट हरिकेन्स ने दर्ज की बड़ी जीत
खबर विस्तार : -

Perth Scorchers vs Hobart Hurricanes BBL Live: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक खिलाड़ी मिचेल मार्श जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं। विश्व कप 2026 के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh ) ने BBL में पर्थ स्कॉचर्स के लिए विस्फोटक शतक लगाया है। इसके अलावा एरॉन हार्डी (Aaron Hardie) ने तूफानी पारी खेली। जिसकी मदद से उनकी टीम ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। 

BBL Live: मार्श और हार्डी की तूफानी पारी

इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पर्थ स्कॉचर्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले मिचेल मार्श ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मार्श ने 5 छक्कों और 11 चौकों की मदद से सिर्फ 58 गेंदों में 102 रन की पारी खेली। मार्श के अलावा, एरॉन हार्डी ने पर्थ के लिए 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 43 गेंदों में नाबाद 94 रनों धुआंधार पारी खेली। मार्श और हार्डी के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 गेंदों में 164 रन की पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप की बदौलत पर्थ स्कॉचर्स ने 3 विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया।

Hobart Hurricanes को मिला था 230 रनों लक्ष्य

230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई और 40 रन से हार गई। होबार्ट के लिए टिम वार्ड ने 17 गेंदों में 27 रन, निखिल चौधरी ने 15 गेंदों में 31 रन और मैथ्यू वेड ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए। पर्थ के लिए एश्टन एगर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। जोएल पेरिस और एरॉन हार्डी ने दो-दो विकेट लिए। कूपर कॉनली और ब्रॉडी काउच ने एक-एक विकेट लिया। मिचेल मार्श को उनके पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

BBL Live: अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची पर्थ

बता दें कि यह BBL 2026 सीजन के पांचवें मैच में पर्थ की तीसरी जीत थी। 6 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। मेलबर्न स्टार्स पहले स्थान पर हैं, और होबार्ट हरिकेंस हार के बावजूद दूसरे स्थान पर है। जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स चौथे स्थान पर हैं।

अन्य प्रमुख खबरें