Perth Scorchers vs Adelaide Atrikers: पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 33 रनों से रौंदा, जोएल पेरिस छाये

खबर सार :-
Perth Scorchers vs Adelaide Strikers: बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। पर्थ स्कॉर्चर्स ने अब तक 6 मैचों में 4 जीते। रविवार को खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जोएल पेरिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Perth Scorchers vs Adelaide Atrikers: पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 33 रनों से रौंदा, जोएल पेरिस छाये
खबर विस्तार : -

Perth Scorchers vs Adelaide Atrikers: बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 के 23वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 33 रनों से जीत दर्ज की। जोएल पेरिस को 14 गेंदों में दो छक्कों सहित 20 रनों की नाबाद पारी खेलने और 2.1 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ, स्कॉर्चर्स ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

BBL 2025-26: पर्थ स्कॉर्चर्स ने दिया था 153 रनों का लक्ष्य

पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस सीज़न में कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की है। दूसरी ओर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5 में से 3 मैच हारे हैं। यह टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। टीम को मिशेल मार्श और सैम फैनिंग की सलामी जोड़ी की बदौलत शानदार शुरुआत मिली। दोनों खिलाड़ियों ने 9.1 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। मार्श 33 गेंदों में एक छक्के और पांच चौकों सहित 37 रन बनाकर आउट हुए जबकि सैम फैनिंग ने 24 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

Perth Scorchers vs Adelaide Atrikers: जोएल पेरिस ने झटके 3 विकेट

शानदार शुरुआत के बाद जब स्कोर 87 रन पर पहुंचा तब तक टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे। वहां से छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से टीम मुश्किल से 150 रनों का आंकड़ा पार कर पाई। कप्तान एश्टन टर्नर ने 14 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से लॉयड पोप ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि तबरेज शम्सी ने 3 विकेट लिए। जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स सिर्फ 18.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। उन्हें पहले ही ओवर में क्रिस लिन (1) के आउट होने से बड़ा झटका लगा, उस समय तक उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे। 

मैथ्यू शॉर्ट ने फिर पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए मैकेंजी हार्वे के साथ 27 गेंदों में 45 रन की पार्टनरशिप की लेकिन स्ट्राइकर्स ने 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद मैकेंजी हार्वे ने लियाम स्कॉट के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े। लियाम ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए जबकि हार्वे ने 11 रन का योगदान दिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। विपक्षी टीम के लिए जोएल पेरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए जबकि कप्तान एश्टन टर्नर और आरोन हार्डी ने दो-दो विकेट लिए।

अन्य प्रमुख खबरें