Pak vs Sri Lanka: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज ( T20 tri-series schedule) के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए धमाके के कारण त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर को खेला गया था। इसमें पाकिस्तान की जीत हुई।
श्रृंखला का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 13 और 15 नवंबर को निर्धारित किया गया था। लेकिन, इस्लामाबाद में हुए धमाके के कारण दोनों मैचों की तारीखें एक दिन आगे बढ़ा दी गई हैं। इसी वजह से त्रिकोणीय सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। त्रिकोणीय टी20 सीरीज पहले 17 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह सीरीज 18 नवंबर से शुरू होगी। फाइनल समेत टूर्नामेंट के सभी 7 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।
पीसीबी ने कहा, "परिचालन और मैच आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) के साथ आपसी चर्चा के बाद कार्यक्रम में संशोधन का निर्णय लिया गया।" लीग स्टेज में तीनों टीमें 4-4 मैच खेलेंगी। दोनों टॉप टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को खेला जाएगा। त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे की जगह अफगानिस्तान थी। लेकिन पाकिस्तान द्वारा किए गए धमाकों में अपने तीन युवा खिलाड़ियों को खोने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था, जिसके बाद पीसीबी ने तीसरी टीम के रूप में जिम्बाब्वे को इसमें शामिल किया।
अन्य प्रमुख खबरें
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश