Pak vs Sri Lanka: इस्लामाबाद में आतंकी हमले के बाद PCB ने त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल बदला, पाक -श्रीलंका सीरीज पर भी असर

खबर सार :-
Pak vs Sri Lanka: मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाई कोर्ट के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षा कारणों से पीसीबी ने आगामी त्रिकोणीय सीरीज का स्थान बदल दिया है।

Pak vs Sri Lanka: इस्लामाबाद में आतंकी हमले के बाद PCB ने त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल बदला, पाक -श्रीलंका सीरीज पर भी असर
खबर विस्तार : -

Pak vs Sri Lanka: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज ( T20 tri-series schedule) के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए धमाके के कारण त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर को खेला गया था। इसमें पाकिस्तान की जीत हुई। 

Pak vs Sri Lanka सीरीज पर भी पड़ा असर

श्रृंखला का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 13 और 15 नवंबर को निर्धारित किया गया था। लेकिन, इस्लामाबाद में हुए धमाके के कारण दोनों मैचों की तारीखें एक दिन आगे बढ़ा दी गई हैं। इसी वजह से त्रिकोणीय सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। त्रिकोणीय टी20 सीरीज पहले 17 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह सीरीज 18 नवंबर से शुरू होगी। फाइनल समेत टूर्नामेंट के सभी 7 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।

PCB और SLC-ZC ने लिया फैसला

पीसीबी ने कहा, "परिचालन और मैच आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) के साथ आपसी चर्चा के बाद कार्यक्रम में संशोधन का निर्णय लिया गया।" लीग स्टेज में तीनों टीमें 4-4 मैच खेलेंगी। दोनों टॉप टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को खेला जाएगा। त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे की जगह अफगानिस्तान थी। लेकिन पाकिस्तान द्वारा किए गए धमाकों में अपने तीन युवा खिलाड़ियों को खोने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था, जिसके बाद पीसीबी ने तीसरी टीम के रूप में जिम्बाब्वे को इसमें शामिल किया।

PCB Relocate Tri Series: त्रिकोणीय टी20 सीरीज का बदला हुआ शेड्यूल 

  • 18 नवंबर - पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
  • 20 नवंबर - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे
  • 22 नवंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 23 नवंबर- पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
  • 25 नवंबर - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे
  • 27 नवंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 29 नवंबर - फाइनल

अन्य प्रमुख खबरें