PBKS Vs SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रिकॉर्ड तूफानी शतक जड़ इतिहास रच दिया है। अभिषेक की शानदार पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया। शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 246 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे अभिषेक और ट्रैविस हेड ने बौना बना दिया। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 247 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। शतकवीर अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रनों की साझेदारी की। हेड 37 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने 55 गेंदों में 10 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अभिषेक ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक जड़ा। जबकि क्लासेन 21 और किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब के बल्लेबाजों ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 66 रन जोड़े। प्रियांश ने 13 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन ने 42 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आक्रामक रुख अपनाया। अय्यर ने 36 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि अंत में स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार और इशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास