PBKS Vs SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रिकॉर्ड तूफानी शतक जड़ इतिहास रच दिया है। अभिषेक की शानदार पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया। शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 246 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे अभिषेक और ट्रैविस हेड ने बौना बना दिया। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 247 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। शतकवीर अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रनों की साझेदारी की। हेड 37 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने 55 गेंदों में 10 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अभिषेक ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक जड़ा। जबकि क्लासेन 21 और किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब के बल्लेबाजों ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 66 रन जोड़े। प्रियांश ने 13 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन ने 42 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आक्रामक रुख अपनाया। अय्यर ने 36 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि अंत में स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार और इशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह