PBKS vs RCB Qualifier 1 Live Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) 2025 के क्वालीफायर-1 में आज यानी 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 7.30 बजे खेला जाएगा। जबकि टॉस आधा घंटे पहले होगा। मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा। इस मुकाबले में हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो टीम के लिए अच्छी खबर है। जोश हेजलवुड खेलने के लिए फिट हैं। हालांकि, टिम डेविड का खेलना संदिग्ध है। 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वे लखनऊ के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं नुवान तुषारा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कि रजत पाटीदार प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे या नहीं, जितेश शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं।
पंजाब किंग्स की बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे मार्को जेनसन 11 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए स्वदेश लौट आए हैं। उनकी जगह अजमतुल्लाह उमरजई को क्वालीफायर 1 में खेलने का मौका मिल सकता है। युजवेंद्र चहल की भी वापसी तय है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उंगली की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस अहम मैच में उनके वापसी करने और हमेशा सटीक प्रदर्शन करने वाले हरप्रीत बरार के साथ मजबूत जोड़ी बनाने की उम्मीद है।
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में इस सीजन में सिर्फ 4 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम सिर्फ 3 पारियों में 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकता है। इस मैदान पर पंजाब ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल इतिहास के सबसे कम 111 रन के स्कोर का बचाव किया था। यहां ओस अहम भूमिका निभा सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।
इस पिच अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 पांच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम ने 4 मैच जीते। सबसे खास बात ये है कि आरसीबी ने इस मैदान पर पंजाब को 7 विकेट से हरा चुकी है। दरअसल आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु और पंजाब दो ऐसी बदकिस्मत टीमें हैं जिन्होंने 18 सालों में एक भी खिताब नहीं जीता है।
RCB vs PBKS Probable playing XI: संभावित प्लेइंग 11
PBKS playing XI: जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक/युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
RCB playing XI: रजत पाटीदार,विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास