PBKS vs MI Qualifier-2 Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। रविवार यानी 1 जून को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाना है। यह महामुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 3 जून को खिताबी मुकाबले में RCB से भिड़ेगी जो पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा साथ ही पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में....
पंजाब किंग्स के हालिया फॉर्म की बात करें तो टीम ने 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने अपने लीग के पांच में से पिछले चार मैच जीते, जिसमें MI के खिलाफ सात विकेट से जीत भी शामिल है। हालांकि क्वालीफायर-1 में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सीजन की शुरुआत में मुंबई को पहले पांच मैचों में से चार में हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गए। वहीं एलिमिनेटर में जीत के बाद उनका आत्मविश्वास निश्चित तौर पर सातवें आसमान पर होगा।
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। मुंबई ने जहां 17 मैच जीते वहीं पंजाब को 16 मुकाबलों में जीत मिली। पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं।
वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर जमकर चौकों-छक्कों की बारिश होती है। मुंबई और में पंजाब के क्वालीफायर-2 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। टीमें अक्सर यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं, लेकिन इस सीजन रिकॉर्ड अलग रहा है। 7 में से 6 टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है। ऐसे में अगर बारिश की संभावना है तो टॉस जीतने वाली के कप्तान लक्ष्य का पीछा करने पर विचार कर सकते है।
इस मैदान पर अब तक कुल 42 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भी 21 मुकाबले जीते हैं। यानी आंकड़ा बाराबर का है। पिच की हाईएस्ट स्कोर 243/5 है। जबकि लोएस्ट स्कोर - 89 है।
PBKS Probable Playing-11: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा।
MI Probable Playing-11: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रिचर्ड ग्लीसन।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह