PBKS vs MI Qualifier-2 Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। रविवार यानी 1 जून को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाना है। यह महामुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 3 जून को खिताबी मुकाबले में RCB से भिड़ेगी जो पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा साथ ही पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में....
पंजाब किंग्स के हालिया फॉर्म की बात करें तो टीम ने 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने अपने लीग के पांच में से पिछले चार मैच जीते, जिसमें MI के खिलाफ सात विकेट से जीत भी शामिल है। हालांकि क्वालीफायर-1 में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सीजन की शुरुआत में मुंबई को पहले पांच मैचों में से चार में हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गए। वहीं एलिमिनेटर में जीत के बाद उनका आत्मविश्वास निश्चित तौर पर सातवें आसमान पर होगा।
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। मुंबई ने जहां 17 मैच जीते वहीं पंजाब को 16 मुकाबलों में जीत मिली। पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं।
वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर जमकर चौकों-छक्कों की बारिश होती है। मुंबई और में पंजाब के क्वालीफायर-2 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। टीमें अक्सर यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं, लेकिन इस सीजन रिकॉर्ड अलग रहा है। 7 में से 6 टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है। ऐसे में अगर बारिश की संभावना है तो टॉस जीतने वाली के कप्तान लक्ष्य का पीछा करने पर विचार कर सकते है।
इस मैदान पर अब तक कुल 42 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भी 21 मुकाबले जीते हैं। यानी आंकड़ा बाराबर का है। पिच की हाईएस्ट स्कोर 243/5 है। जबकि लोएस्ट स्कोर - 89 है।
PBKS Probable Playing-11: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा।
MI Probable Playing-11: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रिचर्ड ग्लीसन।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास