PBKS vs MI Highlights: मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी

खबर सार :-
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को इस नया चैंपियन मिलने जा रहा है।  श्रेयस अय्यर की कप्तानी की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने  दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है।

PBKS vs MI Highlights: मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी
खबर विस्तार : -

PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को इस नया चैंपियन मिलने जा रहा है।  श्रेयस अय्यर की कप्तानी की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने  दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। बारिश से प्रभावित इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 201 रनों से ज्यादा के लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके साथ ही अय्यर तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी को IPL फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

PBKS vs MI: मुंबई ने दिया था 204 रनों का विशाल लक्ष्य

बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/6 का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव (44), तिलक वर्मा (44) और नामन धीर (37) ने अहम पारियां खेलीं। मुंबई ने पावरप्ले में 65 रन बनाए, लेकिन बीच के ओवरों में सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। आखिरी पांच ओवरों में कोई छक्का नहीं लगा, फिर भी टीम 200 का आंकड़ा पार कर गई।

बुमराह ने एक ओवर में 20 रन ठोके

पंजाब ने भी तेज शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में जोश इंग्लिस ने 20 रन ठोके और टीम ने पावरप्ले में 64 रन बनाए। नेहल वढेरा (48) और श्रेयस अय्यर ने बीच के ओवरों में पारी को संभाला। श्रेयस ने रीस टॉपली और ट्रेंट बोल्ट के ओवरों में खूब रन बनाए, जिससे मैच पंजाब के पक्ष में झुक गया।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी 

आखिरी ओवरों में अय्यर ने अपना गियर बदला और 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इस शानदार जीत के साथ पंजाब ने पहली बार 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को हराया। 

PBKS vs MI Final: पंजाब-बेंगलुरु की पहली बार फाइनल में होगी भिडंत

अब आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने आज तक एक भी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में इस बार लीग को नया विजेता मिलेगा। एक ओर जहां RCB 10वीं बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन वह कभी खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं पंजाब किंग्स आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

अन्य प्रमुख खबरें