PBKS Vs MI, IPL 2025 Highlights: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पंजाब किंग्स ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को रौंदकर आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में टॉप पर पहुंच गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तेज शुरुआत की। रोहित शर्मा (24 रन) और रेयान रिकल्टन (27 रन) ने पावरप्ले में अच्छे रन बटोरे। लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (57 रन) ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टीम की कमान संभाली। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 और नमन धीर ने 20 रनों का योगदान दिया।
हालांकि आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने महज 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मुंबई को 200 रनों तक पहुंचने से रोक दिया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में आठ किकेट पर 185 रनों स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख और मार्को जेनसन ने 2-2 विकेट झटके। जबकि हरप्रीत बरार के खाते में एक विकेट आया।
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। प्रभसिमरन सिंह (13 रन) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद प्रियांश आर्य (62 रन) और जोश इंग्लिस (73 रन) ने मिलकर मैच का रुख बदल दिया। इन दोनों ने न सिर्फ मुंबई के घातक गेंदबाजों को निशाना बनाया, बल्कि बड़े शॉट खेलकर रन रेट को भी ऊंचा रखा। इनकी साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर (26) ने संयमित अंदाज में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और विजयी छक्का लगाकर मैच खत्म किया। इस तरह पंजाब ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से मिशेल सेंटनर ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही तय हो गया है कि पंजाब किंग्स पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच के जरिए फाइनल में अपनी जगह बनानी होगी। अब पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच दोनों की दूसरी टीम का फैसला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद आएगा। पंजाब की टीम भी पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जिसके फिलहाल 19 अंक हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त