PBKS vs DC Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने यह मुकाबला तीन गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत लिया। जीत के हीरो समीर रिजवी (Sameer Rizvi) और मुस्तफिरजुर रहमान रहे। 21 साल के युवा खिलाड़ी रिजवी ने 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि मुस्तफिजुर तीन अहम विकेट झटके।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (35) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (23) ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों सझेदारी की। टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। तीसरे नंबर पर आए करुण नायर ने तेजी से 44 रन बनाए। इसके बाद सेदिकुल्लाह ने टीम की जीत में 22 रनों का योगदान दिया। इसके बाद समीर रिजवी और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमश: 58 और 18 रनों की नाबाद पारी खेली। रिजवी ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। समीर रिजवी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार ने दो विकेट लिए। मार्को जॉनसन और प्रवीण दुबे को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में एक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने सबसे ज्यादा 53 बनाए। उनके अलावा स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर तेजी से 44 रन बनाए और नाबाद पवेलियन लौटे। मुस्तफिजुर रहमान ने दिल्ली के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर तीन विकेट लिए। उनके अलावा विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया।
पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सत्र से जीत के साथ विदा ली। वहीं इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स का टॉप-2 में आने को लेकर बड़ा झटका लगा है। ऐसे में टॉप-2 की रेस काफी रोचक हो गई है। दरअसल गुजरात टाइटन्स को अपना आखिरी मैच सीएसके के खिलाफ खेलना है। अगर गुजरात की टीम यह मैच जीत जाती है, तो वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। अगर वह हार जाती है, तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों जीत जाती हैं, तो फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। अगर इनमें से कोई एक टीम जीतती है, तो वह 19 अंकों के साथ निश्चित तौर पर टॉप-2 में रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
शुभमन गिल के हाथों में टेस्ट टीम की कमान, देखिए पूर शेड्यूल
MI vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस
CSK vs RR Highlights: जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म, वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर
RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा पंजाब ! यशस्वी-वैभव की मेहनत गई बेकार
RCB vs KKR IPL 2025: बारिश में धुली केकेआर की उम्मीदें, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीम
INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, शेफाली का खत्म हुआ वनवास
SMS Stadium: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट किक्रेट को कहा अलविदा, नहीं मानी BCCI की बात
कुत्ते की दुम हमेशा टेढ़ी ही...पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के भारतीय क्रिकेटर
Virat Kohli इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास ? BCCI को दी जानकारी