PBKS vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। सोमवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हरा दिया। चंडीगढ़ के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। वहीं, 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
इस मैच में पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी। उन्होंने महज 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उनके साथ शशांक सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 36 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि अंत में मार्को जेनसन ने 19 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रचिन रवींद्र ने 36 रन बनाए, लेकिन उनके जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कॉनवे और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की, कॉनवे ने अर्धशतक भी लगाया, लेकिन दुबे के आउट होते ही टीम की रफ्तार थम गई।
हालांकि एमएस धोनी ने अंत में 12 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई। टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार चौथी हार है। वहीं, पंजाब किंग्स ने अब तक चार में से तीन मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंजाब की टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह