Pakistan Cricket Usman Shinwari: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) मंगलवार, 9 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है। इसी बीच, पाकिस्तान के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के लिए कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके इस क्रिकेटर ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में पाकिस्तान के लिए खेला था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने साल 2013 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। टी20 प्रारूप में पदार्पण के बाद, उन्हें वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला। शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए 17 वनडे मैच खेले, जिनमें 18.61 की औसत से 34 विकेट लिए। वहीं, इस गेंदबाज़ ने 16 टी20 मैचों में 13 विकेट लिए। इस तेज गेंदबाज ने दिसंबर 2019 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में शिनवारी ने 54 रन देकर सिर्फ़ एक विकेट लिया था। इसके तुरंत बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनका केंद्रीय अनुबंध भी रद्द कर दिया गया।
शिनवारी एसीसी पुरुष वनडे एशिया कप 2018 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। अपने छोटे से कार्यकाल में इस अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को कई बार पीठ में चोट लगी, जिससे उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे बंद हो गए। वनडे प्रारूप में, शिनवारी ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 34 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
इसके बाद, साल 2019 में उन्होंने कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में 51 रन देकर पांच विकेट लिए थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल 2021 में लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। किशोर शिनवारी ने 2013 में डिपार्टमेंटल टी20 कप के फाइनल में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने अपनी सीम और स्विंग से 3.1 ओवर में सिर्फ नौ रन देकर पांच विकेट लिए थे। मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली एसएनजीपीएल टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी