Salman Mirza : लाहौर में शुक्रवार को पाक ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नौ विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। पाक की जीत का श्रेय तेज गेंदबाज फहीम अशरफ और सलमान मिर्जा की जबरदस्त गेंदबाजी को जाता है। फहीम ने 23 रन देकर चार विकेट और सलमान मिर्जा ने 14 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 110 रन ही बना सकी।
पाक के ओपनर सैम अयूब ने नाबाद 71 रन बनाकर पाक को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। अयूब का 38 गेंदों में खेला गया धमाकेदार पारी जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। जीत के साथ ही पाक ने सीरीज में वापसी की।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलमान मिर्जा ने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद नसीम शाह ने क्विंटन डि कॉक को सात रन पर आउट किया और मिर्जा ने टॉनी डी जोरजी और मैथ्यू ब्रीटज़के को लगातार ओवर में पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस प्रकार, दक्षिण अफ्रीका 23 रनों पर 4 महत्वपूर्ण विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डोनोवन फेरेरा ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की नाकामी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ष्हमने गेंदबाजों को पर्याप्त लक्ष्य नहीं दिया, लेकिन अब हमारे पास वापसी का मौका है और हमें अगले मैच में जोरदार प्रदर्शन की आवश्यकता है। पाक के कप्तान सलमान आगा ने इस जीत पर संतोष जताते हुए कहा, आज हमारी गेंदबाजी शानदार रही और हमें उम्मीद है कि अगले मैच में भी हम इसी स्तर पर खेलेंगे। इस जीत के साथ, पाक अब सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND W vs SA W Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया