PAK vs WI : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच त्रिनिदाद में वनडे सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। सीरीज़ का पहला मैच पांच विकेट से जीतने के बाद, मेहमान टीम को अगले मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज़ का दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें पाकिस्तान ने 37 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 181 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान टीम ने 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान को तीसरे वनडे में बल्लेबाजी में सलमान आगा और मोहम्मद रिजवान से उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह पर होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम कीसी कार्टी और शाई होप से बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद करेगी, जबकि जेडन सील्स और रोस्टन चेज़ पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
1975 में हुए पहले वनडे विश्वकप से लेकर अब तक पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ कुल 139 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में वेस्टइंडीज का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। कुल खेले गए 139 मैचों में से वेस्टइंडीज ने 72 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान की टीम 64 मैच जीती है। वेस्टइंडीज ने छह साल से भी ज़्यादा समय बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता है। इससे पहले मई 2019 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से वनडे मैच जीता था। वेस्टइंडीज की नज़र 2027 के वनडे विश्व कप पर है। यह टीम साल 2023 में इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने से चूक गई थी।
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स, जेडिया ब्लेड्स, रोमारियो शेफर्ड, ज्वेल एंड्रयू, जोहान लेन और आमिर जंगू।
पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, फखर जमान और मोहम्मद हारिस।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्सवेल T20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्डकप खेलने को लेकर उनके कोच ने कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
AUS vs SA : टी20 विश्वकप की तैयारियों पर होगी दोनों टीमों की नजर, पहला मैच आज
Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: प्रतिबंध के बाद लौटे Brendan Taylor ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड